प्रशन? T(0512) 2560181, 2563265

विद्यालय प्रांगण

विद्यालय प्रांगण

5000 वर्ग गज भूमि पर षष्ठ से द्वादश तक की इण्टरमीडिएट शिक्षा हेतु सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कॉलेज, इन्दिरा नगर, कानपुर का अत्याधुनिक तिमंजिला भवन निर्मित है जिसमें 22 आधुनिक 20*25 के कक्षा कक्ष, 1 व्याख्यान कक्ष, 1 प्रशासनिक विधिका, 5 प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, विशाल कक्ष, रंगशालामंच, एक भोजनालय कक्ष सहित छात्रावास, दो कंप्यूटर प्रयोगशालाएं तथा क्रीडांगन सम्मिलित है| भौतिकी कार्यशाला 'अन्वेषिका' की प्रगति व उपयोगिता से उत्साहित होकर विद्यालय प्रबन्ध समिति ने वियालय के निकट तक तिमंजिले भवन का निर्माणकार्य 29 जनवरी 2007 को प्रारम्भ किया जो कि अब पूर्ण हो चुकी है| मार्च २००९ से भौतिकी कार्यशाला व उसके कार्यक्रम अपने नये भवन में सम्पन्न हो रहे हैं| विद्यालय के समीप ही अपने भूमिखंड में एक और "हरिओम" छात्रावास प्रारम्भ हो चुका है| विद्यलय की शैक्षिक बनावट तथा सुरम्य कोलाहल से रहित वातावरण से कोई आकर्षित हुए बिना नहीं रह सकता है|