अभिभावको से विनम्र आग्रह
1.
भोजन सुरक्षा द्रष्टि से स्टील के बॉक्स में छात्रों के साथ ही दें | तथा लंच बॉक्स में छात्र /छात्राओं का
नाम अंकित हो |
2. शुल्क समय से न जमा होने पर छात्र का नाम विद्यालय से पृथक हो सकता है | अतः समय से
शुल्क जमा क्र रसीद अवश्य प्राप्त कर लें |
3. यदि आपका पाल्य किसी कारणवश विद्यालय नही आता है तो अपने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र
अवश्यभेजे। प्रार्थना - पत्र में नाम, कक्षा अवश्य लिखें |
4. प्रार्थना - पत्र में हस्ताक्षर अभिभावक द्वारा ही किये जाने चाहिए | यह हस्ताक्षर छात्र - दैनन्दिनीं में
किये हस्ताक्षरों में से ही हों |
5. विद्यालय समय मैं अवकाश हेतु भी प्रार्थना - पत्र देना आवश्यक है |
6. विद्यालय में बालक से मिलने हेतु सीधे कक्षा में जाना प्रतिबन्धित है | इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य
जी से संपर्क करें |
7. समय - सारिणी के अनुसार बस्ता लगाकर व समय से विद्यालय भेजनें की व्यवस्था करें |
8. विद्यालय में आयोजित सभी कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है | अन्यथा छात्र पर
अनुशासनात्मक कायर्वाही हो सकती है |
9. अभिभावक - आचार्य संपर्क में भैया /बहिने के विषय में सही जानकारी देकर उसके सर्वांगीण
विकास में सहयोग करें |
10. 'अभिभावक सम्मलेन ' में अवश्य उपस्तिथ हों तथा अपने रचनात्मक सुक्षावों व शिकायतों से
अवगत अवश्य करायें या सुझाव /शिकायत पेटी अथवा वेबसाइट के कलम अथवा वेबसाइट के
कॉलोमसुझाव का प्रयोग करें
11. विद्यालय के किसी भी कार्यक्रम जैसे वार्षिकोत्सव, देश - दर्शन, वन - विहार या अन्य किसी कार्यक्रम में यदि
आपके पाल्य को शामिल किया जाता है तो विद्यालय के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
12. छात्र - दैनन्दिनी, परिचय की कापियाँ, पुस्तिका तथा छात्र /छात्राओं की कापियाँ समय से अवलोकित अवश्य
करते रहें।
13. मासान्त तक शुल्क न जमा होने पर छात्र / छात्रा का नाम उप पंजिका से स्वतः पृथक हो जायेगा। पुनः प्रवेश
शुल्क (सौ रूपये) देकर ही प्रवेश संभव होगा। अतः इस बात का ध्यान रखें।
14. प्रधानाचार्य या किसी विषयाचार्य जी के बुलाने पर अभिभावक को सूचित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य
होगा।
15. विद्यालय आपका है, ऐसा समझकर सभी व्यवस्थायें ठीक चलें इसमें हमारा सहयोग करें।
16. छात्र / छात्रा के प्रवेश शुल्क एवं मासिक में छूट का कोई प्राविधान नहीं है।
17. छात्र / छात्रा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का शुल्क (प्रवेश शुल्क, मासिक शुल्क, सत्रीय शुल्क या अन्य कोई
शुल्क) विद्यालय में जमा हो जाने के बाद वह शुल्क वापस नहीं होगा। अतः अच्छी तरह सोच - विचार कर अपने
बालक / बालिका का प्रवेश करायें।
18. परीक्षा - अवधि एवं अन्य दिवसों में आयोजित अभिभावक सम्मलेन में अभिभावक की उपस्थिति अति
आवश्यक है। यदि आप अनुपस्थित रहते हैं तो विद्यालय द्वारा निर्धारित अर्थदण्ड स्वीकार कर जमा करना होगा
यदि आप सहमत हैं तो ही प्रवेश लें।
19. अक्टूबर मास में दो - दो मास का शुल्क एक साथ देय होगा तथा सितम्बर, दिसम्बर व फरवरी के मासिक शुल्क
के साथ सत्रीय शुल्क भी देय होगा अपनी आर्थिक स्थिति को देख कर प्रवेश लें।
20. कक्षा नवम् व एकादश में पंजीकरण शुल्क तथा दशम् व द्वादश में बोर्ड परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा।
21. आपसे आग्रह है कि आप अपना घर का पता व मोबाइल नम्बर समय - समय पर बदलते है तो उसकी जानकारी
लिखित रूप कार्यालय पर अवश्य दें ताकि विद्यालय अपने समयानुसार सम्पर्क करते रहें|