विद्यालय वेश
कक्षा PG, Nursery, KG
ग्रीष्मकाल-
सफेद लाल चेकदार पैंट, लाइट पिंकशर्ट (हाफ आस्तीन ), कालाजूता ( फीता वाला ) ग्रे कलर के मोजे बहिनों के लिए - पैंट के स्थान पर सफेद - लाल चेकदार स्कर्ट रहेगी | बालों में लाल हेयर बैंड शेष वेश उपर्युक्त ही रहेगा |
शीतकाल -
उपयुक्त वेश के अतिरिक्त ग्रे कलर के स्वेटर फुल आस्तीन ("V" गले का )शर्ट फुल आस्तीन, स्कर्ट के नीचे सफेद पायजामा , ग्रे रंग की कैप लाल रंग की जैकेट |
कक्षा प्रथम से कक्षा अष्टम
ग्रीष्मकाल -
बर्स ट्रड ग्रे कलर का पैंट, श्वेत कमीज फुल आस्तीन, काला जूता (फीतोंवाला )ग्रे कलर के मोज़े, विद्यालय बेल्ट, विद्यालय बोध चिन्ह परिचय पत्र | बहिनों के लिए - पैंट के स्थान पर ग्रे कलर की स्कर्ट रहेगी | बालों में काला हेयर बैंड शेषवेश उपयुक्त ही रहेगा |
शीतकाल -
उपर्युक्त वेश ग्रे कलर का स्वेटर फुल आस्तीन, ( V गले का ) स्कर्ट के नीचे ग्रे ऊनी पायजामा, सफेद रंग की कैप व रेड कलर का बेल्ज़र शेषवेश उपर्युक्त ही रहेगा |
कक्षा नवम् से कक्षा द्वादश
ग्रीष्मकाल-
ग्रे कलर का फुल पैंट, श्वेत कमीज फुल आस्तीन, काला जूता (फीतों वाला ) ग्रे कलर के मोज़े, विद्यालय बेल्ट, विद्यालय बोध चिन्ह परिचय पत्र |
शीतकाल -
उपर्युक्त वेश ग्रे कलर का स्वेटर फुल आस्तीन, ( V गले का ) स्कर्ट के नीचे सफेद पायजामा व रेड कलर का ब्लेजर, शेष वेश उपर्युक्त ही रहेगा |
बृहस्पतिवार हेतु वेश विशेष - प्रत्येक गुरुवार को सफेद कमीज, सफेद पैंट निर्धारित स्वेतमोज़े ,श्वेत कपड़ो के जूते | शीतकाल में सभी छात्र -छात्राएं स्वेत स्वेटर फुल / हाफ स्वेटर ( मौसम के अनुसार ) व हाउस यूनी फॉर्म (प्रताप हाउस -orange , शिवा हाउस - yellow, चन्द्रगुप्त हाउस - Blue, अशोक हाउस - Green ) बहिनें स्वेत सलवार ,स्वेत दुपट्टा, स्वेत हेयरबैंड / शेष वेश उपर्युक्त ही रहेगा